कैबिनेट अपडेट: हेमंत कैबिनेट की बैठक शुरू, मंईया सम्मान योजना, महिला शिक्षिकाओं को सौगात, छात्रों को 10 हजार रुपये सहित ये हो सकते हैं फैसले…

Cabinet Update: Hemant Cabinet meeting begins, Maniya Samman Yojana, gifts to women teachers, 10 thousand rupees to students, these decisions can be taken...

Hement Cabinet News : हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गयी है। माना जा रहा है कि इस बैठक में 10 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। आज कैबिनेट में मंईया सम्मान योजना को लेकर कैबिनेट कुछ फैसले ले सकते हैं। वहीं आवासीय स्कूल की शिक्षिकाओं के मानदेय में बढोत्तरी पर भी निर्णय लिया जा सकता है।



जानकारी के मुताबिक उद्योग विभाग की ओर से एमएसएमइ स्पेशल कंशेसन का प्रस्ताव भी आज की कैबिनेट में आ सकता है। इसके तहत एमएसएमइ के उद्योगों को बना किसी मंजूरी के ही उद्योग शुरू करने की अनुमति दी जायेगी। तीन वर्षों तक उन्हें किसी प्रकार के अप्रूवल की जरूरत नहीं होगी।

वहीं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। इसके तहत झारखंड के कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्रों को गांवों में जाकर इंटर्नशिप करनी होगी। आठ सप्ताह के इस कार्यक्रम में छात्रों को कम से कम छह सप्ताह तक क्षेत्र भ्रमण करना अनिवार्य होगा।

जानकारी के मुताबिक विद्यार्थियों को सेमेस्टर ब्रेक के दौरान झारखंड की सभी 4350 पंचायतों में ग्रासरूट इनोवेशन को मैप करने के लिए इंटर्नशिप करायी जायेगी। हर पंचायत में चार विद्यार्थियों को इंटर्नशिप का अवसर दिया जायेगा। इसके लिए उन्हें एकेडमिक क्रेडिट भी दिया जायेगा। यह इंटर्नशिप आठ सप्ताह की होगी।

प्रस्ताव के मुताबिक राज्य के सभी निजी और सरकारी विश्वविद्यालय और उसके अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेजों के छात्रों को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जायेगा। इस दौरान चयनित छात्रों को 10 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा।

Related Articles