100 नंबर पर कॉल करना पड़ गया महंगा, पुलिस ने कर दी युवक की धुनाई, SSP ने कार्रवाई को लेकर कहा...

धनबाद। पुलिस की मदद के लिए 100 नंबर पर डायल करना एक शख्स को महंगा पड़ गया। उलटा पुलिस ने 100 नंबर डायल करने वालों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से जख्मी युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जख्मी युवक ने थाना प्रभारी और एक अन्य पुलिस जवान पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सिटी एसपी से शिकायत की है. वहीं मामले में एसएसपी ने जांच पड़ताल के लिए विधि व्यवस्था डीएसपी को जिम्मा सौंपा है. एसएसपी ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला

राजगंज थाना क्षेत्र के दास टोला के रहने वाले अमित कुमार दास का केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर बस्ती में स्थित ससुराल पहुंचा था। पिछले एक महीने से उसकी पत्नी अपने मायके में ही रह रही थी. पत्नी को लेने के लिए वह पिता मुनीलाल दास के साथ गोधर बस्ती अपने ससुराल पहुंचा था. ससुराल पहुंचने के बाद दामाद अमित कुमार अपने सास- ससुर से बात कर रहा था. इस दौरान उसका चचेरा साला राजन दास तीन चार लड़कों के साथ पहुंचा और मारपीट करने लगा.

थाना प्रभारी ने बरसाई लाठी

पिता मुनिलाल दास ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस से मदद मांगी. सूचना मिलने के बाद केंदुआडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और थाना ले गई. थोड़ी देर बाद राजन दास भी थाना पहुंचा. उसने थाना प्रभारी आरएन ठाकुर से अकेले में बातचीत की. बातचीत के बाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर मेरे पास डंडा लेकर पहुंचा. मेरे साथ गाली गलौज करने लगा. एक सौ से अधिक बार उठक बैठक कराया. हर बार उठक बैठक के दौरान शरीर के पिछले हिस्से (नितंब) में लाठियां बरसाई.

एसएसपी ने कहा, जांच के बाद कार्रवाई

एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि शिकायत मिली हैं. मामले की जांच के निर्देश विधि व्यवस्था डीएसपी दीपक कुमार को दिए हैं. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर थाना प्रभारी के ऊपर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story