ड्यूटी में आया लेट, तो सिपाही को महिला इंस्पेक्टर ने मारा बीच सड़क पर तमाचा, सिपाही ने दर्ज करायी एफआईआर

जबलपुर। ड्यूटी पर देर से पहुंचा सिपाही, तो तमतमायी महिला इंस्पेक्टर ने झापड़ मार दिया। इस मामले में सिपाही ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। मामले में एसपी ने जांच के आदेश दे दिये हैं। महिला पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक सोमा मलिक ने उन्हें थप्पड़ जड़ा था। जिसको लेकर पुष्पेंद्र ने एक शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र जाट ट्रैफिक थाने में पदस्थ है। घटना दो दिन पहले गढ़ा थाने के नजदीक त्रिपुरी चौक की बताई जा रही है।

कॉन्स्टेबल का आरोप है कि महिला TI सोमा मलिक ने उसे थप्पड़ मारा है। जबकि, TI सोमा मलिक का कहना है कि उन्होंने किसी को नहीं मारा है।SP को शिकायत में कॉन्स्टेबल ने बताया कि उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसे ड्यूटी पर पहुंचने में देरी हो गई थी। उसकी ड्यूटी चेक पॉइंट पर लगाई गई थी।

देरी होने के कारण नाराज TI ने उसे पास बुलाया और लेट होने का कारण पूछा। कॉन्स्टेबल जवाब दे पाता, उससे पहले सरकारी गाड़ी में बैठे-बैठे थप्पड़ मार दिया। यह देख नजदीक खड़े तीन से चार पुलिसकर्मी भी हैरत में आ गए और पीछे कर खड़े हो गए। मामले की जांच DSP पंकज परमार को दी गई है। तथ्य में जो भी बात सामने आएगी, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों के बयान भी लिए जा रहे हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story