नीतीश कुमार कभी भी हो सकते हैं NDA में शामिल ? केंद्रीय मंत्री के दावे ने बढ़ाई सियासी हलचल

नई दिल्ली । क्या नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो रहे है ? ये दावा किया है मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री ने। आपको बता दे की मोदी सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद बिहार में सियासी हलचल पैदा हो गयी है.

क्या कहते हैं केंदीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का दावा है कि नीतीश कुमार कभी भी एनडीए में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे हैं. कभी भी वो हमारे पास आ सकते हैं. इधर से उधर और उधर से इधर तो वो आते जाते रहते हैं. आगे कहा कि उनकी गैरमौजूदगी महसूस होती है. अटल बिहार वाजपेयी की सरकार में जब वो रेल मंत्री थे, तबसे हम साथ हैं. हम अब भी उनका सम्मान करते हैं।

नीतीश कुमार को दी ये सलाह, काम को सराहा

रामदास अठावले ने नीतीश कुमार को मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से दूर रहने की सलाह दी है. इतना ही नहीं उन्होंने ने बिहार के सीएम की जमकर तारीफें भी की है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में काफी बढ़ियां काम हो रहा है. पहले यहां की सड़कें अच्छी नहीं थी. लेकिन अब सड़कें काफी अच्छी हो गयी है. कहा कि नीतीश कुमार ने अन्य क्षेत्रों में बढ़ियां काम किया है. उनके कार्यकाल के दौरान काफी बेहतरीन काम हुए हैं।

Diwali 2022 : इस राज्य में खास है दीपावली मनाने की परंपरा, गन्ने से तैयार की जाती है मां लक्ष्मी की मूर्ति

Related Articles

close