400 करोड़ में बने कैंसर हॉस्पिटल: आज उद्घाटन करेंगे CM हेमंत सोरेन, मिलेगी ये सुविधाएं
रांची: टाटा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बनकर तैयार है। आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज इसका उद्घाटन करेंगे। राजधानी के कांके में यह अस्पताल तैयार हुआ है। शिलान्यास के वक्त रतन टाटा ने कहा था कैंसर के कारण हर साल लाखों लोग मरते हैं। इसका इलाज इतना महंगा है कि लोग इस रोग से लड़ने की हिम्मत नहीं करते। अस्पताल कई लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभायेगा। हॉस्पिटल में ओपीडी के साथ फिलहाल 82 बेड की सुविधा होगी।
इस अस्पताल का शिलान्यास रतन टाटा और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 10 नवंबर 2018 को किया था। इस अस्पताल में अक्टूबर 2022 से ही ओपीडी आरंभ हो गया था। यहां कैंसर के सभी टेस्ट और इलाज समेत रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी समेत अन्य सुविधा है। इस अस्पताल के आने से झारखंड को कैंसर से लड़ने में और आसानी होगी। कैंसर के बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर या दूसरे राज्यों का रुख करने वाले रांची के लोग अब इस अस्पताल की वजह से बड़ी राहत महसूस करेंगे। कैंसर के मरीजों के लिए यह बड़ी राहत है। कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों का रुख करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कैंसर रोगी टीएमएच मुंबई का रुख करते थे। वर्तमान में झारखंड के कैंसर रोगियों का इलाज रिम्स में भी होता है।