झारखण्ड : जेपीएससी चेयरमैन की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
![झारखण्ड : जेपीएससी चेयरमैन की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन झारखण्ड : जेपीएससी चेयरमैन की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/2271ef8d-9e36-4248-9e4b-362b52f6acb3.jpg)
जेपीएससी चेयरमैन की नियुक्ति की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आज आयोग के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी अविलंब जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.
ये पद 22 अगस्त 2024 से ही खाली है.
इस दिन जेपीएससी की तात्कालीन अध्यक्ष डॉ. नीलिमा केरकेट्टा रिटायर हो गई थीं.
जेपीएससी अध्यक्ष का पद खाली होने से करीब 1700 सरकारी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया लंबित है जिनमें 11वीं जेपीएससी सिविल सेवा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, फूड सेफ्टी ऑफिसर और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर जैसे पद शामिल हैं.
अभ्यर्थी 6 बार मुख्यमंत्री से इस मुद्दे को लेकर मुलाकात कर चुके हैं.
28 नवंबर को हेमंत सोरेन के सीएम पद की शपथ लेने के बाद से अब तक कैबिनेट की 11 मीटिंग्स हो चुकी हैं लेकिन अब तक जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति पर फैसला नहीं हो सका है.
पिछले दिनों मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा था कि हम इस पद पर किसी अधिकारी की नियुक्ति में जल्दीबाजी नहीं करना चाहते. हम सही अधिकारी नियुक्त करना चाहते हैं लेकिन आज प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि 7 महीने बीत गए हैं.सरकार इस पर कब निर्णय लेगी.