कार्मेल स्कूल प्रकरण: डीसी के निर्देश पर जांच टीम ने तीन घंटे स्कूल में की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये, टीचर्स से भी पूछताछ, आज भी जांच…

Carmel School Case: On the instructions of DC, the investigation team investigated the school for three hours, CCTV footage was searched, teachers were also interrogated, investigation is still going on today...

धनबाद। कार्मेल स्कूल में छात्राओं की शर्ट उतरवाने मामले में अब जांच शुरू हो गयी है। डीसी के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग, पुलिस व प्रशासन की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के कई स्टाफ व टीचर्स से पूछताछ की गयी है। स्कूली बच्चियों का भी इस मामले में बयान लिया जा रहा है। आज भी जांच की कार्रवाई चलेगी। रविवार के बावजूद टीम स्कूल जा सकती है। वहीं बच्चियों को भी स्कूल बुलाया जा सकता है।

 

आपको बता दें कि धनबाद के डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल में नौ जनवरी को प्राचार्या देव श्री ने स्कूल परिसर में 80 छात्राओं का शर्ट उतरवा दी थी। छात्रों को सिर्फ ब्लेजर में ही घर आना पड़ा था। परिजनों की शिकायत पर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जांच के आदेश दिये थे। डीसी ने एसडीएम राजेश कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार को घटना की तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

 

उपायुक्त के निर्देश के बाद धनबाद एसडीएम राजेश कुमार व डीएसइ आयुष कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस व शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम शनिवार से जांच शुरू कर दी। टीम डिगवाडीह कार्मेल स्कूल पहुंची, जहां एसडीएम व डीएसइ स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। प्राचार्या से आरोप के बाबत पूछताछ की गयी। करीब तीन घंटे तक टीम ने स्कूल में मामले की जांच-पड़ताल व पूछताछ की।

 

जांच टीम में ये अधिकारी शामिल

आरोप की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। टीम में डीइओ निशु कुमारी, सीडीपीओ अलका रानी, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, बीइइओ लीला उपाध्याय, झरिया के सीआई अभय सिन्हा, जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, रमेश सिंह सहित भौंरा, सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज रजक शामिल थे।

शिक्षा विभाग ट्रांसफर ब्रेकिंग : बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग में हुए तबादले...देखिये पूरी लिस्ट किसे कहां भेजा गया

 

छात्राओं का आरोप है कि नौ जनवरी को डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में पेन-डे मनाने के क्रम में दसवीं की छात्राओं द्वारा एक-दूसरे के शर्ट पर कलम से शुभकामना संदेश लिखने पर प्राचार्या द्वारा स्कूल परिसर में 80 छात्राओं के शर्ट उतरवा दिये थे.इस संबंध में कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की प्राचार्या देव श्री ने छात्राओं द्वारा शर्ट उतरवाने के लगाये गये आरोप को झूठा और निराधार बताया है।

Related Articles

close