...गाजर मूली नहीं ,जो उखाड़ कर फेंक देंगे.... नगाड़ा, ढ़ोल बजाकर सहायक अध्यापकों ने जिला परियोजना कार्यालय के भ्रष्ट कर्मचारीयों की खोली पोल।

साहिबगंज झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ जिला इकाई साहेबगंज के द्वारा प्रमाण पत्र जाँच में भ्रष्टाचार, प्रमाण पत्र के जाँच में कोताही, संघ के प्रदेश महासचिव पर झूठा आरोप, जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय के भ्रष्टचार के आरोपी जिला कम्प्यूटर आपरेटर प्रदीप कुमार मंडल एवं ज़िला अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी श्री आशीष कुमार को भ्रष्टचार के आरोप बर्खास्त करने की मांग, अप्रशिक्षित सहायक अध्यापकों के बकाया एवं शून्य बायोमैट्रिक के मानदेय भुगतान होने के बावजूद साहेबगंज में भुगतान न होने के विरोध में एवं अन्य मांगों के समर्थन में समग्र शिक्षा अभियान ज़िला कार्यालय साहेबगंज के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।

  धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक शाह एवं संचालन  जिला सचिव शमसुल हक़ ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख, महासचिव विकास कुमार चौधरी, प्रधान सचिव सुमन कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार दुबे एवं राज्य सदस्य जयराज भरद्वाज मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख ने कहा कि प्रमाण पत्र जाँच के मामले में राज्य मे साहेबगंज का स्थान 24वें स्थान पर है। कार्यालय के अंदर बैठे कुछ कामचोर एवं भ्रष्टचार में लिप्त अधिकारीयों के कारण जिले के सहायक अध्यापकों का भविष्य एवं जिला कार्यालय का सम्मान दोंनो दाव पर है। उन्होंने कहा कि विभाग सहायक अध्यापक को कमज़ोर समझने की गलती ना करें। अगर सहायक अध्यापकों की हक एवं सम्मान को कुचलने का प्रयास किया तो विभाग की ईट से ईट बजा देंगे।

प्रदेश महासचिव विकास कुमार चौधरी ने कहा कि परियोजना कार्यालय में प्रतिनियुक्ति कुछ कर्मचारी दलाली कर दुकानदारी चला रहे हैं। कार्यालय में सहायक अध्यापक के शोषण करने का दुकानदारी नही चलने देंगे। जिला परियोजना कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर प्रदीप मण्डल एवं जिला अतिरिक्त कार्यक्रम आशीष कुमार पदाधिकारी साहेबगंज पर भ्रष्टाचार के आरोपी है। हमारे पास पर्याप्त सबूत है, विभाग तत्काल प्रतिनियुक्ति आरोपी कर्मचारी निलम्बित करे, अन्यथा संघ आन्दोलन तेज करेंगे।

प्रदेश प्रधान सचिव सुमन कुमार ने कहा कि सहायक अध्यापक कोई गाजर- मूली नही है जो कोइ उखाड़ कर फेंक देंगे। विभाग में बैठे भ्रष्टाचारी कर्मचारी अपने काले करतूत को छुपाने के लिए संघ के प्रदेश महासचिव पर झूठा आरोप लगाकर बली का बकरा बनाने चाहते हैं ।उन्होंने कहा कि विभाग नही सुधरी तो आगे व्यापक रूप से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष युधिर मंडल, सुरेंद्र भंडारी, दुमका जिला अध्यक्ष हरे कृष्णा सिंह, सचिव दुर्गा पाल, मुकेश राय, धनबाद जिला सचिव अशोक चक्रवर्ती, छोटन प्रसाद राम, नरेन्द्र कुमार, संजय कुमार दूबे, पाकुड़ जिला सचिव माणिक मण्डल, केताबूल शेख, ब्राज़मोहन ठाकुर , संजीव कुमार , सुनील पांडेय, मोतीलाल सरकार ,जिला अध्यक्ष नीरज कुमार एवं जिला सचिव नसीम अहमद ,दिलीप कुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
/
शमसुल हक़
जिला महासचिव
झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ साहिबगंज

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story