मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के खिलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में यूट्यूबर के खिलाफ़ केस दर्ज

रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रविद्रनाथ महतो और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के बारे में यूट्यूब पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने के आरोप में अरगोड़ा थाना में लिखित शिकायत की गई है. यह विडियों भोकाल नामक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया था.

दर्ज कराई शिकायत

जेएमएम के केद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने अरगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया गया है कि सीएम हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रविद्रनाथ महतो औऱ मंत्री मिथिलेश ठाकुर के बारे में यूट्यूब पर आपत्तिजनक, अर्नरगल और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए एक विडियो अपलोड किया गया है. जो किसी भोकाल टीवी के नाम के चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है.

उस विडियो में सीएम हेमंत सोरेन का नाम लेकर काफी आपत्तिजनक एवं अपमानजनक तथ्यो को परोसा जा रहा है. इसकी जानकारी बीते शुक्रवार को रात 8 बजे हुई. अमर्यादित टिप्पणी और आपत्तिजनक तथ्यों से अमन चैन और सौहाद्रपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे झारखंड वासी मर्माहत है. पार्टी के कार्यकर्ता में काफी आक्रोश है. इससे राज्य में अशांति फैलने का खतरा है.

मिथिलेश ठाकुर के बारे में भी यूट्यूब पर आपत्तिजनक और अर्नरगल भाषा का प्रयोग करने के आरोप में अरगोड़ा थाना में लिखित शिकायत की गई है. यह विडियों भोकाल नामक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया था. जेएमएम के केद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने अरगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जो किसी भोकाल टीवी के नाम के चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है.

उस विडियो में सीएम हेमंत सोरेन का नाम लेकर काफी आपत्तिजनक एवं अपमानजनक तथ्यो को परोसा जा रहा है. इसकी जानकारी बीते शुक्रवार को रात 8 बजे हुई. अमर्यादित टिप्पणी और आपत्तिजनक तथ्यों से अमन चैन और सौहाद्रपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे झारखंड वासी मर्माहत है. पार्टी के कार्यकर्ता में काफी आक्रोश है. चैनल के संचालक, रिपोर्टर और बयानबाजी करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story