CM हेमंत सोरेन ने सहायक इंजीनियर के खिलाफ केस चलाने की दी मंजूरी

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरही में आईटीआई भवन के निर्माण कार्य की राशि गबन करने के आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर सुनील कुमार के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दी है. ग्रामीण विशेष प्रमंडल के तत्कालीन असिस्टेंट इंजीनियर सुनील कुमार पर सरकारी पद का दुरुपयोग कर भवन निर्माण की राशि गबन करने का आरोप है. उनपर आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी करने और सरकारी प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने का भी आरोप है. इस मामले में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल हजारीबाग के डुमरडीह एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. बरही थाना में कांड संख्या-379/2013 धारा 406 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और अनुसंधान के क्रम में धारा-34 का समावेश किया गया है.

17 लाख से अधिक राशि के गबन का आरोप

आईटीआई बरही के भवन निर्माण कार्य मद में विभागीय तौर पर अग्रिम राशि देकर काम कराया जा रहा था. आरोप है कि सुनील कुमार ने कार्य के विरुद्ध एक करोड़ 27 लाख रुपये अग्रिम राशि ली थी, जबकि एक करोड़ 27 लाख रुपये अग्रिम के विरुद्ध 10984837 रुपये का समायोजन किया. 17,17,167 रुपये अबतक जमा नहीं किये गये हैं, जो सरकारी राशि के गबन का मामला बनता है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story