CATCH THE RAIN : जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण, अमृत सरोवर योजना होगी तैयार, उपायुक्त ने दिए कई निर्देश


धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 06 जून 2023 मंगलवार को जल शक्ति अभियान को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जल शक्ति अभियान के सफल संचालन को लेकर जल संरक्षण, जल संचयन, अमृत सरोवर आदि के क्रियान्वयन को लेकर कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सबसे पहले उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने योजना पर नवीनतम प्रगति और जल शक्ति अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विभिन्न विभागों की भूमिका के बारे में जानकारी दी।

इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन करना, गणना, भू-टैगिंग और सभी की सूची बनाना, इसके आधार पर जल संरक्षण की वैज्ञानिक योजना तैयार करना, सभी जिलों में जल शक्ति केन्द्रों की स्थापना करना, सघन वनीकरण करना और जागरुकता सृजन करना है। इस अभियान में अतिरिक्त गतिविधियों/उपहस्तक्षेपों को शामिल किया गया है। हस्तक्षेप ‘जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन’ के तहत जिसमें स्प्रिंग शेड प्रबंधन, जलग्रहण क्षेत्रों की सुरक्षा और ‘अमृत सरोवर’ का निर्माण/नवीकरण शामिल है।

उपायुक्त ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता (जल शक्ति) मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जल शक्ति अभियान “Catch the rain” 2023-24 के तहत धनबाद जिला के विभिन्न प्रखंडों में जल संचयन हेतु जिला जल संरक्षण योजना (District Water Conservation Plan) तैयार किया जाना है।

श्री राहुल शर्मा, संयुक्त सचिव, आयुष मंत्रालय का जल शक्ति अभियान हेतु धनबाद जिला में आगमन होना है। जिसको लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने अपने प्रखंड के जलाशयों से संबंधित डाटा उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया। साथ ही सभी प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में जल संचयन से संबंधित भित्ति चित्रण (wall painting) कराकर प्रचार-प्रसार करने को भी निर्देशित किया गया।

शारदा सिन्हा का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री सहित शीर्ष नेताओं श्रद्धांजलि देने पहुंचे घर, बेटा पूरी करेगा मां की मुराद

बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, नगर निगम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, लघु सिंचाई प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या एक एवं दो, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा, टेक्निकल एक्सपोर्ट जल छाजनपरियोजना समेत कई अन्य विभाग से पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहें।

Related Articles

close