140 करोड़ मानदेय घोटाला में CBI की कार्रवाई तेज , सिंफर के पूर्व निदेशक और साइंटिस्ट के फ्लैट में की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त

धनबाद : देश की शीर्ष शोध इकाइयों में शुमार धनबाद के केंद्रीय खनन एवं इंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR) में हुए 140 करोड़ के मानदेय घोटाला मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। सीबीआई ने सिंफर के पूर्व निदेशक डॉ पीके सिंह और चीफ साइंटिस्ट एके सिंह के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. सीबीआई की टीम द्वारा धैया स्थित सुंदरम अपार्टमेंट में पूर्व निदेशक के आवास पर कागजातों को खंगालने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके साथ ही डिगवाडीह स्थित सिंफर के चीफ साइंटिस्ट एके सिंह के आवास पर पर भी सीबीआई ने दबिश दी है.

शुक्रवार को इन दोनों के आवास पर सीबीआई के अधिकारियों के द्वारा कागजात खंगाले जा रहे हैं. सिंफर के पूर्व निदेशक के आवास को सील कर दिया गया है और कई कागजात जब्त कर सीबीआई अपने साथ ले गई है. इसके साथ ही चीफ साइंटिस्ट एके सिंह के आवास से भी सीबीआई के द्वारा कागजातों को जब्त किया गया है. इसके अलावा सीबीआई ने सिंफर के कर्मियों से भी पूछताछ की है. हालांकि सीबीआई की टीम ने मीडिया से किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है और ना वो मीडिया से सामने आए हैं.

क्या है मामला

बता दें कि सीबीआई ने 25 जून 2023 को सिंफर में मानदेय मद में घोटाला की प्राथमिकी दर्ज की. जिसमें सिंफर के पूर्व निदेशक पीके सिंह और चीफ साइंटिस्ट एके सिंह समेत अन्य लोगों को सीबीआई ने आरोपी बनाया है. 1.39 अरब से अधिक मानदेय घोटाला का मामला है. इन दोनों अधिकारियों के ऊपर सीएसआईआर के नियमों का उल्लंघन कर मानदेय मद की निकासी करने का आरोप है. पूर्व निदेशक डॉ. पीके सिंह पर 1 करोड़ 53 लाख 67 हजार 200 रुपए व चीफ साइंटिस्ट ए के सिंह पर 90 करोड़ 04 लाख 31 हजार 337 रुपए मानदेय के रूप में लेने का आरोप है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story