प्रमोशन देने के नाम पर CBI ने 30 हजार घूस लेते दबोचा

Dhanbad: CBI टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कारवाई की है. बीसीसीएल टाउनशिप कोयला नगर उप डाकघर के पोस्टमास्टर प्रभात रंजन सिंह को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते सीबीआई की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

बुधवार की रात सीबीआई की टीम ने यह कार्रवाई की है. जगजीवन नगर स्थित बीसीसीएल के न्यू कॉलोनी स्थित उसके आवास से प्रभात रंजन की गिरफ्तारी की गई है. गुरुवार शाम करीब चार बजे तक प्रभात रंजन से सीबीआई ने दूसरे स्थान पर पूछताछ की. शाम चार बजे के बाद उन्हें कार्मिक नगर स्थित सीबीआई कार्यालय लाया गया.

सीबीआई को शिकायत मिलने के बाद सत्यता की जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के दौरान सीबीआई की टीम ने प्रथम दृष्टया मामला सही पाया. जिसके बाद सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया और पोस्टमास्टर को 30 हजार रुपए लेते रंगे हाथ धर दबोचा.

क्या है मामला

धनबाद प्रधान डाकघर के वरिष्ठ अधीक्षक कार्यालय (एसएसपीओ) में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवा के कुछ कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ था. इनमें से अमन नाम के कर्मचारी का भी था जो कि शिकायतकर्ता है उनसे पैसे की मांग की गई थी।

अमन से प्रमोशन दिलाने के लिए प्रभात रंजन ने 70 हजार रुपए घूस देने की मांग की थी. लेकिन वह घूस देने के लिए तैयार नहीं था. जिसके बाद अमन ने मामले की लिखित शिकायत सीबीआई ऑफिस में की गई थी।

Related Articles