झारखंड : मुख्य डाकघर में CBI रेड, 15 हज़ार रिश्वत लेते पोस्टल असिस्टेंट गिरफ्तार

पलामू : जिले के मेदिनीनगर स्थित मुख्य डाकघर में सोमवार को सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान सीबीआई ने मुख्य डाक अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत पोस्टल असिस्टेंट संजय गुप्ता को घूस के पैसों के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

संजय गुप्ता के खिलाफ सीबीआई को घूस मांगे जाने की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने मामले का सत्यापन किया. इस दौरान संजय गुप्ता के द्वारा घूस मांगे जाने की बात सही मिली. जिसके बाद सीबीआई की ओर से ये कार्रवाई की गई. सीबीआई की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

केंद्रीय एजेंसी सीबीआई की टीम सोमवार को पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित मुख्य डाकघर पहुंची और मुख्य डाकघर में मुख्य डाक अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत पोस्टल असिस्टेंट संजय गुप्ता को सीबीआई के अधिकारियों ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया. ब

ताया जा रहा है कि संजय गुप्ता के खिलाफ सीबीआई से शिकायत की गयी थी. इसी आधार पर ये छापेमारी की गयी है. पलामू के मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) के रहने वाले विल्सन विंसेंट श्यामवल सोरेन का चयन ग्रामीण डाक सेवा में हुआ है. ज्वाइनिंग लेटर जारी करवाने के लिए वे बार-बार ऑफिस का चक्कर काट रहे थे. संजय कुमार इसके एवज में पैसे की मांग कर रहे थे. विल्सन पैसे नहीं देना चाहते थे. उन्होंने इसकी शिकायत सीबीआई की रांची शाखा से की थी. शिकायत की जांच के बाद सीबीआई इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित आठ सदस्यीय टीम ने मुख्य डाकघर में छापेमारी की.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story