CTET को लेकर CBSE ने जारी किया ये नया नोटिस, कहा- नहीं होगा डेट में कोई बदलाव, पढ़िये नया नोटिस….

नयी दिल्ली । सीटेट परीक्षा में कोई बदलाव नहीं होगा। मीडिया में आ रही खबरों के बीच CBSE ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में बदलाव नहीं होगा। हालांकि बुधवार को एक एक नोटिस सामने आया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि परीक्षा की तारीख में बदलाव करने सीबीएसई जा रहा है, लेकिन अब बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा 09 जनवरी से 07 फरवरी 2023 तक ही आयोजित की जाएगी।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डतरी एजुकेशन (CBSE) ने कंबाइंड टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2023) की डेट को बोर्ड ने नया नोटिस जारी किया है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया गया है। नोटिस में जानकारी दी गई है कि परीक्षा 09 जनवरी से 07 फरवरी तक ही आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन लगभग 211 एग्जा9म सिटीज़ में किया जाएगा।

सीबीएसई ने UPSC, NTA से किया निवेदन कहा ctet exam की तारीखों में न रखें परीक्षा

सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तारीखें किसी और परीक्षा से म टकराएं इसके लिए सीबीएसई ने एनटीए और यूपीएससी से निवेदन किया है कि परीक्षा की तारीखें सीटीईटी के दिन न रखें। इससे स्टूडेंटस को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा की तारीखों से अलग ही परीक्षाएं आयोजित करने के लिए यूपीएससी और एनटीए जैसी परीक्षा एजेंसियों से निवेदन किया है। आपको बता दें कि 28 और 29 दिसंबर की परीक्षाएं हो चुकी हैं। अब 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 जनवरी और 1, 23, 4, 6 और 7 फरवरी 2023 को परीक्षा आयोजित होगी। इस बीच ओडिशा डीएलएड के स्टूडेंट्स ने सीटीईटी का शेड्यूल बदलने की मांग उठाई है। इसके अलावा बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद ने नौ जनवरी से बीएड सेकंड सेमेस्टर, एमएड सेकंड सेमेस्टर व एमए इन एजुकेशन सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा लेने की घोषणा की है। ऐसे में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story