जश्न का माहौल : हर खाते में जमा होंगे 3000 रुपए! नए साल से पहले करोड़ों किसानों की चांदी

PM Kisan Nidhi Updates: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर खुशी लाने के लिए काफी है. क्योंकि नव वर्ष 2025 से पहले ही आपके खाते में प्रधानमंत्री मानधन योजना के 3000 रुपए क्रेडिट कर दिये जाएंगे. आपको बता दें कि ये पैसा सिर्फ उन्हीं लाभार्थियों के खाते में जमा किया जाएगा. जिन्होने मानधन के तहत निवेश किया है. आपको बता दें कि मानधन योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलता है जिन्हों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है. साथ ही मानधन योजना का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जाता है. जिनकी उम्र 60 साल पार कर चुकी हो..आपको बता दें कि 3000 रुपए  की पेंशन उन्हें हर माह दी जाती है.

प्रतिमाह करना होता है 55 रुपए का निवेश

दरअसल, छोटी जोत के किसानों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ सरकार मानधन योजना का भी संचालन करती है.  जिसे लेने के लिए संबंधित किसान को प्रतिमाह 55 रुपए का निवेश करना होता है. इसके लिए अलग से आवेदन की जरूरत भी नहीं होती. पीएम किसान निधि के फॅार्म पर मानधन योजना का विकल्प होता है. जैसे ही संबंधित किसान की उम्र 60 साल होती है तो उसे पीएम  किसान निधि के तहत प्रतिमाह 3000 रुपए की पेंशन भी मिलती है. यानि 36000 रुपए प्रति साल.

मंथली मिलते हैं 3000 रुपए

आपको बता दें कि जिन किसानों ने मानधन योजना के तहत आवेदन किया है. उन्हें जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर प्रतिमाह 3000 रुपए देने का प्रावधान है. अब जब 19वीं किस्त को लेकर चर्चा चल रही है. साथ ही लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की जा रही है. सरकारी जानकारी के मुताबिक मानधन योजना का लाभ भी देश में 1 करोड़ से ज्यादा किसान ले रहे हैं. मानधन योजना का लाभ लेने के लिए 55 रुपए का निवेश भी संबंधित किसान को करना होता है. जिसके बाद जैसे ही आवेदक किसान की उम्र 60 साल होती है. उसे मानधन के तहत 3000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन मिलना शुरू हो जाती है..

Related Articles

close