दिवाली से पहले केंद्र ने दिया किसानों को तोहफा: गेहूं और मसूर समेत इन फसलों की MSP में बढ़ोतरी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने रबी फसलों के लिए एमएससी में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। सबसे अधिक एमएसपी ₹500 प्रति कुंटल मसूर की फसल पर बढ़ाई गई है। सरकार की ओर से इसे किसानों को दिवाली का तोहफा माना जा रहा है। कृषि लागत एवं मूल्य आयोग ने गेहूं समेत सभी रवि फसलों की एमएसपी में 9% की बढ़ोतरी की सिफारिश की थी। पिछले दिनों में भारी बारिश से फसलों को नुकसान को देखते हुए इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

जानकारी के अनुसार...

  • सरकार ने सरसों की एमएसपी में 400 रुपये प्रति कुंटल की बढ़ोतरी की है।
  • वहीं, मसूर की एमएसपी में 500 रुपये प्रति कुंटल,
  • गेहूं की एमएसपी में 110 रुपये कुंटल,
  • जौ की एमएसपी में 100 रुपये प्रति कुंटल,
  • कुसुम की एमएसपी में 209 रुपये प्रति कुंटल
  • चना की एमएसपी में 105 रुपये प्रति कुंटल का इजाफा किया गया है।

किसान को राहत देने के लिए सरकार का बड़ा फैसला

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और उद्देश्यपूर्ण बनाने के लिए पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की एक कमेटी का गठन किया था। दरअसल, एमएसपी एक तरह से किसानों को बचाने वाली बीमा पालिसी की तरह काम करती है। इससे यह बाजार में फसलों की कीमतों में होने वाली गिरावट का असर किसानों पर नहीं पड़ता और वे काफी हद तक किसी नुकसान से बचे रहते हैं

क्या होती है एमएसपी

एमएसपी वह न्यूनतम मूल्य है, जिस पर सरकार किसानों से फसल खरीदने की गारंटी देती है। बाजार में आनाज का दाम चाहे जितना भी कम हो, सरकार द्वारा दी जाने वाली एमएसपी से किसान का हित काफी हद तक सुरक्षित होता है। किसी फसल का एमएसपी सरकार इसलिए तय करती है ताकि किसानों का हक न मारा जाए और किसी भी हालत में उनको फसल का उचित न्यूनतम मूल्य मिलता रहे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story