CGBSE Results 10th-12th Board: 14 मई को जारी होगा CG बोर्ड का रिजल्ट….इस तरह मार्कशीट करें Download
रायपुर। 10th 12th Cgbse Result :…लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कल आने वाला है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने परिणाम जारी करने को लेकर अधिकृत आदेश जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल दोपहर 12 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर जारी होगा।
मुख्यमंत्री ने पहले ऐलान कर दिया है कि जो भी बच्चा 10वीं-12वीं में टॉप करेगा उसे हेलीकाप्टर से घुमाया जायेगा, लिहाजा इस बार बच्चों में रिजल्ट को लेकर काफी क्रेज है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक 14 मई को दोपहर 12 बजे जारी किया जायेगा। https://www.cgbse.nic.in और https://results.cg.nic.in पर रिजल्ट जारी किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से इस बार रिजल्ट को दो वेबसाइट पर एक साथ जारी किया जायेगा, ताकि बच्चों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। तकनीकी तौर पर सर्वर को काफी दुरूस्त कर लिया गया है।
इस तरह से अपना रिजल्ट देख सकते हैं…
- सबसे पहले आपको दी गयी वेबसाइट को लागिन करना होगा।
- लागिन करते ही आपको सामने एक WINDOW खुलेगा।
- उसमें आपको अपना Roll Number दर्ज करना होगा।
- रोल नंबर दर्ज करते ही उसके नीचे captcha दिखेगा
- Captcha दर्ज करते ही आपकी मार्कशीट सामने होगी
- आप उसे Download भी कर सकते हैं।