चाईबासा ब्रेकिंग : IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद , CRPF अधिकारी समेत दो जवान गंभीर घायल
चाईबासाः झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा में आईईडी ब्लास्ट में शुक्रवार को सीआरपीएफ के अफसर समेत तीन जवान घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल सीआरपीएफ जवान संतोष उरांव शहीद हो गए. सीआरपीएफ के अधिकारी व एक जवान जयंता नाथ की हालत गंभीर है. इनका इलाज चल रहा है. ये घटना शुक्रवार को गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबेड़ा में हुई, जहां जंगल में नक्सल अभियान पर निकले सुरक्षा बलों में अफसर समेत तीन जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए. बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है, जहां इलाज चल रहा है. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है.
सीआरपीएफ-60वीं बटालियन के एक अधिकारी सहित तीन जवान आईईडी ब्लास्ट में बुरी तरह से घायल हो गए. इनमें कांस्टेबल संतोष उरांव शहीद हो गए, . जबकि घायलों में बटालियन के सेकंड इन कमांड एजेतो तिने और कांस्टेबल जयंता नाथ शामिल हैं. इनका इलाज चल रहा है. पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों के जवान नक्सल अभियान चला रहे हैं और उन्हें लगातार सफलता भी मिल रही है. अब तक पुलिस के जवान कई आईईडी बम बरामद कर चुके हैं.