चलती ट्रेन से दामाद ने सास को बाहर फेंक कर भागा, हालत नाजुक, जांच में जुटी पुलिस

chalatee tren se daamaad ne saas ko baahar phenk kar bhaaga, haalat naajuk, jaanch mein jutee pulis

झारखण्ड/बिहार । चलती ट्रेन से दामाद की एक करतूत ने सबको दंग कर दिया। बताया जा रहा है की दामाद के साथ सफर कर रही सास को दामाद ने ही चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया। घटना किऊल-गया रेलखंड के शेखपुरा रेलवे स्टेशन के पास की है. जहां गुमटी नंबर 11 हसनगंज रेलवे गुमटी के पास इस घटना को अंजाम दिया गया. सनकी दामाद ने बुजुर्ग सास को ट्रेन से बाहर फेंक दिया. घायल महिला झारखंड की रहने वाली है. मौके पर पहुंचे आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने महिला को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया.

रामगढ़ की रहने वाली है महिला

घायल महिला की पहचान झारखंड के मुंडा रामगढ़ के रहने वाले प्रदीप मुंडा की पत्नी देमंती देवी के रूप में की गई है. यह घटना गेट नंबर 11 हसनगंज रेलवे की गुमटी के समीप घटित हुई है. घटना के बाद जीआरपी के एस आई सच्चिदानंद और आरपीएफ के धर्मेंद्र कुमार ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।

क्या है मामला

किऊल-गया रेलखंड के शेखपुरा रेलवे स्टेशन के समीप गुमटी नंबर 11 हसनगंज रेलवे गुमटी के पास ये घटना घटी, जहां एक सनकी दामाद ने सास के साथ इस घटना को अंजाम दिया. एक ट्रेन में सफर कर रहे व्यक्ति ने अचानक अपनी बुजुर्ग सास को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. हालांकि महिला की किस्मत अच्छी रही और उसकी जान बच गयी. घटना में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घटना के बाद सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

दो नर्स सस्पेंड: NMCH में मरीज की एक आंख हो गयी गायब, जांच के बाद डीसी ने की बड़ी कार्रवाई, इधर अस्पताल प्रबंधन ने कहा...

Related Articles

close