चंपाई सोरेन ने भी उठाई JSSC CGL पर CBI जांच की मांग, सीएम हेमंत पर बोले- पूत के पांव पालने में…

चंपाई सोरेन ने भी जेएसएससी सीजीएल परीक्षा और नतीजो की सीबीआई जांच की मांग कर दी है.बुधवार को ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला से भाजपा के विधायक चंपाई सोरेन ने कहा कि कार्यकाल की शुरुआत में ही न्याय मांग रहे छात्रों पर लाठीचार्ज के जरिये सरकार ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है.

उन्होंने कहा कि यदि नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठे हैं तो जांच के माध्यम से हल निकाला जाना चाहिए. उन्होंने हजारीबाग में प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.

4 दिसंबर को घोषित हुये सीजीएल के नतीजे
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के नतीजे 4 दिसंबर की देर शाम को घोषित किए गये हैं.

छात्रों का आरोप है कि इसमें व्यापक पैमाने पर धांधली हुयी है.

उनका दावा है कि एक ही परीक्षा केंद्र के एक हॉल में सीरियल नंबर से बैठे अभ्यर्थियों का नाम चयन सूची में है. वहीं, अभ्यर्थियों का कहना है कि जब 21 औऱ 22 सितंबर को ली गयी परीक्षा में पेपर लीक के आरोप लगे. आयोग को सबूत भी सौंपा गया.

मामला कोर्ट में विचाराधीन है तो आनन-फानन में परिणाम क्यों जारी किया गया है?

इसी को लेकर हजारीबाग में 10 दिसंबर को बंद का आह्वान किया गया था. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.

चंपाई सोरेन ने छात्रों पर किए गये लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये लिखा है कि
एक कहावत है कि – पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। और इसी तर्ज पर अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही न्याय की माँग कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज कर के सरकार ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है.
हमारा स्पष्ट तौर पर मानना है कि अगर नियुक्ति समेत किसी भी सरकारी प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हों, तो सीबीआई जाँच द्वारा सरकार इस विवाद का सर्वमान्य हल निकाल सकती है लेकिन, जिस प्रकार लाठी के दम पर युवाओं के आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
भाजपा JSSC-CGL परीक्षा में हुई गड़बड़ी के विरोध में आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी है। झारखंड की अगली पीढ़ी के भविष्य के साथ हो रहे इस खिलवाड़ को बर्दास्त नहीं किया जायेगा.

 

"जितना जल्दी हो सके देश छोड़ें" इस देश में रहने वाले भारतीयों के लिए केंद्र सरकार ने जारी किया सर्कुलर

भाजपा ने की है मामले की सीबीआई जांच की मांग
इससे पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मामले की सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं.

उन्होंने कहा कि जब परीक्षा के तुरंत बाद ही पेपर लीक के आरोप लगे. छात्रों ने सबूत भी सौंपा. जांच की मांग की. मामला कोर्ट में लंबित है तो फिर हेमंत सरकार किसके दबाव में जल्दीबाजी में रिजल्ट जारी कर रही है.

उन्होंने कहा कि आयोग के सचिव के आश्वासन के बावजूद रिजल्ट जारी किया गया है. वहीं हजारीबाग से भाजपा के विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि वह एनडीए के सभी 24 विधायको के साथ रांची में प्रदर्शन करेंगे.

छात्रों ने भी 15 दिसंबर को रांची में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. इसके लिए राज्यभर से छात्रों को एकजुट होने के लिए कहा गया है. छात्रों ने नामकुम स्थित जेएसएससी कार्यालय का घेराव करने का कार्यक्रम तय किया है.

Related Articles

close