Champions Trophy: Afghanistan बाहर… सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड को धूल चटाकर ग्रुप भी किया टॉप

South Africa vs England, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चौथी और आखिरी सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो चुकी. भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका ने टॉप-4 में जगह बनाई है.
Champions Trophy: ग्रुप-बी में खेले गए आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. हालांकि, इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड को 179 रन पर ढेर करने के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी. इंग्लैंड पर जीत ने साउथ अफ्रीका को 5 अंकों के साथ ग्रुप टॉपर बना दिया. वहीं, इंग्लैंड को बिना किसी जीत के साथ ही इस टूर्नामेंट से विदाई लेनी पड़ी. चूंकि साउथ अफ्रीका चौथी सेमीफाइनलिस्ट बनी तो अफगानिस्तान का भी सफर समाप्त हो चुका है.
झारखण्ड “अनुकम्पा समिति की बैठक में 14 कर्मचारियों की नियुक्ति पर मुहर, परिवारों को मिली राहत”