‘चंदा मामा दूर के नहीं.., अब चंदा मामा बस एक टूर के..’ लैंडिंग पर बोले PM मोदी.. पूरा देश जश्न में डूबा देखें Video
बेंगलुरु : Chandrayaan-3 ने चांद की सतह पर सफल लैंडिंग कर ली है. यह सफलता हासिल करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन चुका है.
140 करोड़ लोगों की प्रार्थना और इसरो के साढ़े 16 हजार वैज्ञानिकों की चार साल की मेहनत रंग ले लाई. अब पूरी दुनिया ही नहीं चांद भी भारत की मुठ्ठी में है.