Chandra grahan 2023: इस खास मौके पर लग रहा है चंद्रग्रहण, पर भूलकर भी इस दौरान ना करें ये काम, वरना होगा नुकसान

रांची। शरद पूर्णिमा की रात को साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। 28 अक्टूीबर को लगने वाले इस ग्रहरण के वक्ता कई शुभ योग बने हैं। इनके प्रभाव से ग्रहण का अशुभ प्रभाव कम हो जाएगा। हालांकि चंद्रग्रहण के दौरान कुछ कामों को करना सख्त वर्जित है। ऐसा करना ना सिर्फ अशुभ होता है, बल्कि उसका विपरित प्रभाव भी पड़ता है।

चंद्रग्रहण पर इन कामों से रहें दूर, लगता है दोष

चंद्र ग्रहण के दौरान चाकू या किसी भी धारदार चीजों से सब्जी, फल या किसी भी चीजों को नहीं कटाना चाहिए. इससे जीवन की मुश्किलें बढ़ती हैं.
ग्रहण काल के दौरान सोना नहीं चाहिए. बल्कि इस समय में पूजा, आराधना, जप और तप करना चाहिए. इससे ग्रहण काल का दोष कम लगता है.
ग्रहण काल के समय भोजन बिल्कुल भी नहीं ग्रहण करना चाहिए, हालांकि वृद्ध, बच्चें और बीमार लोगों पर यह नियम लागू नहीं होता है
ग्रहण काल के वक्त शरीर को शुद्ध रखना चाहिए. इस समय में मल, मूत्र का त्याग करना भी वर्जित माना जाता है.
इसके अलावा ग्रहण के सूतक काल से पहले ही भूलकर भी मांस, मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे ग्रहण का कुप्रभाव ऐसे मनुष्य को झेलना पड़ता है.

इन राशियों के लोग होंगे मालामाल
उस वक्तक चंद्रमा भी मेष राशि में होंगे और गुरु पहले से ही यहां विराजमान हैं। इस तरह गुरु और चंद्रमा मिलकर मेष राशि में गजकेसरी योग बना रहे हैं। कन्याह राशि में स्थित सूर्य, मंगल और बुध की शुभ दृष्टि भी इन पर रहेगी। इसके अलावा ग्रहण के शुरू होने के वक्तर सिद्ध योग भी लग जाएगा और शनि भी अपनी मूलत्रिकोण राशि कुंभ में बैठकर शश नामक राजयोग बनाएंगे। सूर्य और बुध भी कन्या राशि में बुधादित्यग राजयोग बना रहे हैं। इन सभी शुभ योग के संयोग में लगने वाला चंद्रग्रहण वृष और मिथुन सहित 5 राशियों के लिए बेहद शुभफलदायी माना जा रहा है। मां लक्ष्मीण के आशीर्वाद और शुभ योग के प्रभाव से इन राशियों की दिवाली से पहले ही चांदी हो जाएगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story