चतरा: मॉर्निंग वॉक के दौरान पंचायत सचिव को वाहन ने रौंदा, मौत
चतरा: जिले के गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय निवासी एवं मयूरहंड प्रखंड में पदस्थापित पंचायत सचिव दीनबंधु पांडे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। साइकिल से मॉर्निंग वॉक पर निकले पंचायत सचिव को अज्ञात वाहन ने रौंद ते हुए निकल गया। घटना रविवार की सुबह की है।
जिले के गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय निवासी दीनबंधु पांडे प्रतिदिन की भांति रविवार को भी साइकिल से मॉर्निंग वॉक के लिए बड़की नदी की ओर गए थे। सुबह करीब 5:30 बजे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह सड़क सुनसान होने का लाभ उठाकर चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन चतरा ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गई। दीनबंधु पांडेय मयूरहंड प्रखंड के पदनी पंचायत में पंचायत सेवक के पद पर कार्यरत थे। बताया जाता है कि उनका एक ही पुत्र है। उनकी मौत की खबर पूरे परिवार में आग की तरह फैल गई। मौके पर गांव में शोक की लहर है।