दो वनरक्षी सस्पेंड: बुजुर्ग को उठक बैठक कराने के मामले में एक्शन, दो निलंबित

चतरा: बुजुर्ग से उठक-बैठक कराने वाले दो वनरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जिसमें वनरक्षी विवेक कुमार व कृष्णमोहन दास शामिल है. यह जानकारी उपायुक्त अबू इमरान ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी. बताया कि मामले की जांच कर दोनों के खिलाफ अग्रतर विधि सम्मत कारवाई की जा रही है।

मालूम हो कि 28 जून को प्रतापपुर प्रखंड के नंदई जंगल से जलावन एवं घोरान के लिए सूखी लकड़ी ले जा रहे बुजुर्ग को वन कर्मियों ने पकड़ा. जिसके बाद उन्हें उठक-बैठक कराया. साथ ही भविष्य में जंगल से लकड़ी नहीं काटने की चेतावनी दी गयी. इसके बाद से सरेआम बुजुर्ग को उठक-बैठक कराने पर सोशल मीडिया में वीडियो और फोटो वायरल हो गया. लोग इसे वन विभाग का अमानवीय कृत्य बताया। वन कर्मियों ने नियमों को ताक पर रखकर बुजुर्ग को सजा देते हुए उठक-बैठक कराया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्वीट के माध्यम से उपायुक्त को मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करते हुए सूचित करने की बात कही थी. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी इस मा मले पर ट्वीट कर सरकार पर हमला किया कि माफिया पूरा जंगल साफ कर रहे हैं, तब सरकार कहां सो रही होती है. अपने उपयोग के लिए सूखी टहनियों को ले जा रहे गरीब आदिवासियों पर इस तरह का जुल्म करना कहां तक वाजिब है. कहा कि यह शर्मनाक है।

गोबिंदपुर CHC में गोद दिलायी टैक्स: करतूतों के लिए बदनाम गोबिंदपुर स्वास्थ्य केंद्र में एक और कारनामा, डिलेवरी के बाद "गोद दिलायी टैक्स" के नाम पर 1500 रुपये की वसूली, सिविल सर्जन तक पहुंची शिकायत, VIDEO

Related Articles

close