रियल बोर्ड पेपर मिल में मिले सरकारी किताबों के मामले में पाठ्यपुस्तक प्रभारी समेत 3 कर्मचारी निलंबित

रायपुर। रियल बोर्ड पेपर मिल सिलयारी में मिले सरकारी किताबों के मामले में पाठ्यपुस्तक प्रभारी समेत 3 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

पेपर मिल में मिले सरकारी किताबों के मामले को पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने उठाया था। इस पर शासन स्तर पर जांच दल का गठन किया गया था। उनकी रिपोर्ट की अनुशंसा पर स्कूल शिक्षा विभाग ने एक्शन लेते हुए पाठ्यपुस्तक प्रभारी प्रमोद अमर बेल एक्का सहायक ग्रेड-2, सहयोगी अजित गुप्ता भृत्य और जितेन्द्र साहू भृत्य को निलंबित कर दिया है।

यह कार्रवाई सूरजपुर के अनुविभागीय अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर हुई है। रिपोर्ट के अनुसार पूर्व विधायक विकास उपाध्याय की शिकायत सही पाई गई और पूरे मामले में चोरी की पुष्टि हुई। सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने संचालक, लोक शिक्षण को प्रतिवेदन भेज दिया है। मामले में शिक्षा विभाग कानूनी कार्यवाही की तैयारी में है।

परिजनों में पसरा मातम : कुआं साफ करने के दौरान हादसा! जहरीली गैस के रिसाव से युवक की मौत

Related Articles

close