मोबाइल में उलझे, जिंदगी से हारे : रेलवे ट्रैक पर हादसा, दो लोगों के कटे पैर, हालत नाजुक

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दुखद घटना घटी है। रेलवे ट्रैक पर बैठे मोबाइल फोन में व्यस्त दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनके पैर कट गए। दोनों को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार एक युवक और एक अधेड़ व्यक्ति अपने मोबाइल में इतना व्यस्त थे कि ट्रेन के पास आने पर उन्हें बचने का मौका ही नहीं मिला, जिससे ट्रेन उनके पैरों के ऊपर से गुजर गई और उन्हें गंभीर चोटें आईं।

क्या था पूरा मामला ?

बता दें कि, बीते बुधवार की रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वसुंधरा नगर इलाके में रहने वाले सतीश मनहर, सुनील दिवाकर और कई अन्य युवक अमेरी गेट के पास रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे थे। जब एक्सप्रेस ट्रेन आई तो उन्होंने दूर से ही देखा और अपने साथियों को भागने के लिए कहा। इस दौरान मची अफरा-तफरी में एक युवक तो किसी तरह भागने में सफल हो गए लेकिन दुर्भाग्य से वहीं युवक और अधेड़ व्यक्ति के पैर ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ट्रेन आने का पता ही नहीं चला। जब तक वे खुद को बचाने की कोशिश करते, तब तक दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।

Related Articles
Next Story