डायरिया का कहर : 1 की मौत, अन्य 6 की हालत नाज़ुक

बिलासपुर। घरौंदा में उल्टी-दस्त से छह लोगों की तबीयत खराब हो गई। प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया। 13 अगस्त को 34 वर्षीय महिला की दुखद मौत हो गई, डॉक्टरों ने उसकी मौत को डायरिया से होना बताया। इस घटना के बाद संगठन और विभागीय अधिकारियों द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया।
गलत पता बता कर मामले को दबाने का किया प्रयास
पुलिस थाने के मेमो में घरौंदा की जगह तिफरा क्षेत्र दर्शाकर मामले को दबाने का प्रयास किया गया। यह मामला अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन है। कुछ समय पहले छोटे भवन की समस्या के चलते नया भवन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। कोर्ट के निर्देश के बाद समाज कल्याण विभाग ने विकास सेवा संगठन घरौंदा को तिफरा में पुराना भवन आवंटित कर दिया।
6 अगस्त को कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने अन्य अधिकारियों और संगठन के सदस्यों की मौजूदगी में भवन का उद्घाटन किया। सभी उपस्थित लोगों को नाश्ता भी दिया गया। लेकिन, तीन दिन बाद ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने लगीं। 11 अगस्त को घरौंदा से एक व्यक्ति को सिम्स ले जाया गया, उसके बाद अन्य लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी।