तेज बहाव में एंबुलेंस नहीं पार कर सकी पुल, तो पिता ने बेटी के शव को हाथ में लेकर पार किया नाला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में लगातार तेज बारिश से जन-जीवन अस्त- व्यस्त है। बारिश के चलते नदी नाले अपने उफान पर हैं। इसी बीच कोंटा क्षेत्र के कोलाईगुड़ा में एक मार्मिक घटना सामने आई है जहां मृत बेटी के पिता ने शव को अपने हाथों में लेकर पुल पार किया।

जानकारी के अनुसार कोंटा के कोलाईगुड़ा मैं एक नवजात बच्ची की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है की बच्ची के बीमार होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल में मौत के बाद एंबुलेंस के जरिए उसके शव को गांव ले जाया जा रहा था। लेकिन एलाड़मड़गू जाने वाले पुल पर पानी भरा होने से एंबुलेंस आगे नहीं जा पाई और कोलाईगुड़ा तक छोड़कर चली गई।

इसके बाद नवजात बच्ची के पिता ने ग्रामीणों के साथ उसके शव को अपने हाथों में लेकर पुल को पार किया। पुल पार करने के बाद बच्ची का गांव में पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया।


Related Articles
Next Story