गृहमंत्री अमित शाह की चेतावनी का असर, 26 लाख के इनामी नक्सली समेत 25 ने किया आत्मसमर्पण


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से वापस लौटते ही इसका असर भी दिख गया है। बीते सोमवार को 29 लाख के 6 इनामी नक्सली समेत 25 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया है। यह सभी सरकार की नियद नेल्लार योजना से प्रभावित थे।

आत्मसमर्पण करने वाले 25 नक्सलियों में 6 इनामी नक्सली शामिल हैं। जिनमें करीब 29 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इनमें तीन लाख का एक सेक्शन डिप्टी कमांडर व एक-एक लाख के दो अन्य इनामी नक्सली शामिल हैं। सभी भैरमगढ़ व गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय थे।

बीजापुर जिला अधीक्षक ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली संगठन की भेदभाव पूर्ण नीति से क्षुब्ध व नक्सली जीवन से परेशान थे, जिस कारण उन्होंने प्रदेश सरकार की नियद नेल्लार योजना से प्रभावित होकर आत्म समर्पण किया है।

बता दें कि अपने तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश से नक्सलवाद के खात्मे को लेकर बड़ी बैठक की थी। साथ ही 2026 तक नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई का रोड मैप भी तैयार किया है। सात राज्यों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि नक्सली या तो समर्पण करें या अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद नक्सली के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है। बीते 7 महीने में ही 141 नक्सली मारे गए हैं। वहीं नक्सली प्रभावित क्षेत्र की पहचान कर सुरक्षा वालों ने 19 कैंप भी लगाए हैं। इसके बाद से नक्सली लगातार बैक फुट पर जा रहे हैं।

इन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण महेश तेलम, विष्णु करटम, जयदेव पोडियाम, गुड्डु द्रीव ककेम, सुदरू पूनेम, सन्नू पोड़ियाम, मल् बासू पोड़ियाम, मोटूराम तेलम, सुन सोमारू तेलम, सोमलू पोटाम, राजू मल वंजाम, सुखराम तेलम, आयतु उस तेलम, संतोष तेलम, बिज्जू तेलम, ने राकेश फरसीक, बुदरू पूनेम, कोया नि पूनेम, सांतो पूनेम पिता, छोटू पोटाम, र्थ सुक्कु कुड़ियम, पाकलू, रमेश क अवलम पिता सोमलू,

Related Articles
Next Story