छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में अनिल टुटेजा को राहत नहीं, 4 सितंबर तक रहेंगे ईओडब्ल्यू की रिमांड पर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में रिटायर्ड आईपीएस अफसर अनिल टुटेजा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ईओडब्ल्यू के आवेदन पर एसीबी कोर्ट ने उनकी रिमांड बढ़ा दी है। टुटेजा अब 4 सितंबर तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रहेंगे।

बता दें कि ईओडब्ल्यू ने अनिल टुटेजा को कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड अवधि मांगी थी। जिस पर एसीबी कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए ईओडब्ल्यू को 4 सितंबर तक टूटेगा की रिमांड सौंप दी है। ज्ञात हो कि टुटेजा 20 अगस्त से ईओडब्ल्यू की रिमांड पर है। जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू ने एसीबी कोर्ट में एक आवेदन पेश कर कहा था कि अनिल टुटेजा से शराब घोटाला मामले में पूछताछ की जानी है, लिहाजा उन्हें उनकी रिमांड दी जाए।

बता दे कि अनिल टुटेजा इससे पहले नकली होलोग्राम मामले में उत्तर प्रदेश की मेरठ जेल में बंद थे। उन्हें प्रोडक्शन वारंट के तहत रायपुर लाया गया है। मेरठ से रायपुर आने के बाद वह जेल में बंद थे, इसी दौरान आई ओ व ने उनसे पूछताछ के लिए रिमांड पर ली है।

Related Articles
Next Story