त्योहारों में रेलवे की मनमानी, फिर रद्द की 18 ट्रेनें, अगस्त महीने में 371 ट्रेनों को किया कैंसिल

रायपुर। त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। देश में त्योहारों की शुरुआत के साथ ही रेलवे की मनमानी अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है। लोग एक तरफ जहां महीना-दो महीना पहले रेलवे की बुकिंग कर रहे हैं। वही रेलवे मनमानी ढंग से कभी भी ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है। रेलवे की तरफ से 29 अगस्त तक 371 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था। वहीं अब एक बार फिर रेलवे ने 18 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। रेलवे की तरफ से शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई है।

रेलवे की तरफ से इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने से करीब 5 लाख 93 हजार यात्री प्रभावित हुए हैं। बता दे की जहां एक तरफ लोग त्योहारों में एक-दो महीना पहले ही बुकिंग कर लेते हैं, तो दूसरी तरफ रेलवे बिना किसी सूचना के ट्रेनों को रद्द कर देता है। कई बार तो ऐसा हुआ है कि निर्धारित यात्रा समय के 24 घंटे पहले रेलवे ने गाड़ी रद्द होने की सूचना दी है। जहां रेलवे को त्योहारों को देखते हुए स्पेशल गाड़ियां चलनी चाहिए, लेकिन रेलवे की मनमानी है कि वह लगातार ट्रेनों को रद्द कर रहा है।

शुक्रवार को अचानक 18 ट्रेनों को रद्द करने के बारे में रेलवे ने बताया कि कि खरसिया रायगढ़ के बीच भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ा जाएगा। इस वजह से सितंबर में 18 एक्सप्रेस ट्रेनों का अलग-अलग तारीख में परिचालन नहीं किया जाएगा। इसी तरह कई बार

रेलवे विद्युतीकरण के नाम पर ट्रेनों को रद्द कर रहा है।

रेलवे की इस मनमानी को आप इस आंकड़े से समझ सकते हैं कि, रेलवे ने 1 अगस्त से 30 अगस्त तक करीब 370 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को रद्द किया है। इससे करीब 5 लाख 93 हजार यात्री प्रभावित हुए हैं।

इन 18 ट्रेनों को किया गया है कैंसिल

रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल, रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल 11 से 28 सितंबर, बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 से 27, बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस, टाटा नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस, इतवारी-टाटा एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर, दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस 10, 13, 17 एवं 20 सितंबर, सिकंदराबाद- दरभंगा एक्सप्रेस 10, 14, 17 एवं 21 सितंबर, संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर, जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस 12 सितंबर, संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 141 सप्रेस 14 एवं 21 सितंबर, पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 16 एवं 23 सितंबर, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 13 एवं 20 सितम्बर, पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 15 एवं 22 सितम्बर हावड़ा- एक्सप्रेस 13 एवं 20 सितंबर, मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 15 एवं 22 सितंबर को रद्द रहेगी।

Related Articles
Next Story