नाले में बहा तीन साल का मासूम, 20 घंटे बाद झाड़ियों में मिली लाश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नाले में बहे 3 साल के नैतिक का शव 20 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार मिल गया है। बच्चे का शव घटना स्थल से 3 किलोमीटर दूर झाड़ियां में फंसा मिला है। रेस्क्यू टीम ने उसका सब बरामद किया है। कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी गठित की है। घटना डोंडीलोहारा के भेड़ी गांव का है।

आपको बता दें कि 3 साल का मानसून नैतिक सिंह मंगलवार को आंगनबाड़ी गया हुआ था। जहां खेलने के दौरान हुआ है तेज भावनाली में बह गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम गांव पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी थी। काफी खोजबीन के बाद करीब 20 घंटे बाद रेस्क्यू टीम को बच्चों का शव मिला।

वहीं दूसरी तरफ मृतक बच्चे के परिजनों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटनाक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर 4 सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी।

Related Articles
Next Story