32 साल से बिना नहाए रहने वाले छोटू बाबा बने प्रयागराज महाकुंभ का मुख्य आकर्षण

प्रयागराज महाकुंभ मेला में गंगापुरी महाराज उर्फ छोटू बाबा आकर्षण का केंद्र बन गये हैं.57 वर्षीय गंगापुरी महाराज का दावा है कि उन्होंने पिछले 32 साल से स्नान नहीं किया. गंगापुरी महाराज अपनी छोटी हाईट की वजह से भी चर्चा में हैं. दरअसल, उनकी लंबाई महज 3 फीट 8 इंच है.

गंगापुरी महाराज असम के कामाख्या के रहने वाले हैं और बीते कई वर्षों से महाकुंभ मेला का हिस्सा बनने आते हैं. गंगापुरी महाराज ने बताया कि उन्होंने 32 साल पहले एक मन्नत मांगी थी जो पूरी नहीं हुई है. इसलिए वह नहीं नहाए.

गंगापुरी महाराज उर्फ छोटू बाबा ने कहा कि वह महाकुंभ मेले में आकर बहुत खुश हैं. लोग उनसे मिलने आते हैं तो ज्यादा खुशी मिलती है.उनका कहना है कि महाकुंभ, मिलन का मेला है. यहां आत्मा से आत्मा का मिलन होता है.

इस साल भी गंगा स्नान नहीं करेंगे छोटू बाबा
गौरतलब है कि महाकुंभ मेले को गंगा स्नान के लिए जाना जाता है. यहां मेले के दौरान देशभर से आये लाखों श्रद्धालु पवित्र गंगा जल में डुबकी लगाते हैं.

कोई मन्नत मांगता है तो कोई मन्नत पूरी हो जाने के उपलक्ष्य में गंगा स्नान करता है लेकिन, गंगापुरी महाराज उर्फ छोटू बाबा ने बताया कि वह इस बार भी गंगा नदी में नहीं नहाएंगे. छोटू बाबा के 32 साल से नहीं नहाने का रहस्य कोई नहीं समझ पाया है.

12 साल बाद हो रहा है महाकुंभ का आयोजन
बता दें कि यूपी के प्रयागराज (इलाहाबाद) में 12 साल बाद महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है.

SI की 7 बीबियां : फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर डिप्टी रेंजर सहित 7 लड़कियों से की शादी… झारखंड, दिल्ली से पटना तक में इसकी पत्नियां, कारगुजारी सुन सर पीट लेंगे अपना आप

इस महाकुंभ में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है. यहां 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करेंगे. इतनी भीड़ में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए जिला प्रशासन ने जरूरी एहतियात बरते हैं.सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं.

खासतौर पर भीड़ के मैनेजमेंट और आगजनी की घटनाओं से बचने के लिए विशेष इंतजाम किए गये हैं. आतंकी घटनाओं से निपटने की भी तैयारी है.

14 जनवरी को मुख्य समारोह शाही स्नान होगा. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन भी भारी भीड़ जुटेगी.

3 फरवरी को बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) के मौके पर भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आयेंगे. इसके लिए यहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Related Articles

close