मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तबीयत खराब: सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर कहा, लगातार तबीयत खराब रहने के बावजूद मै…
Chief Minister Hemant Soren's health deteriorates: He issued a social media post saying, despite being continuously unwell, I am...
Hement Soren News: झारखंड में पहले चरण के लिए कल मतदान होगा, जबकि दूसरे और आखिरी चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे। लगातार चुनाव प्रचार की वजह से हेमंत सोरेन की तबीयत बिगड़ गयी है। खुद हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ये जानकारी दी है।
हालांकि इससे पहले शनिवार को भी जब प्रेस वार्ता आयोजित की गयी थी, तो उस दौरान भी तबीयत की वजह से मुख्यमंत्री पत्रकारों के सम्मान में आयोजित भोज में शामिल नहीं हुए थे।
हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि लगातार तबीयत ख़राब चलने के बावजूद मेरी हर दिन की 4-5 सभाएं चल रही है।इसके कारण आदरणीय बाबा के साथ आपके अबुआ सरकार के अधिकार पत्र अनावरण में शामिल नहीं हो पाया।
हमारे पास भाजपा की तरह अकूत ताकत, मुझे लगातार बदनाम करने के लिए लगाई जा रही अकूत दौलत, केंद्रीय एजेंसियों का जमावड़ा और पूरे देश से आने वाले नेताओं की फौज नहीं है – पर मेरे पास आप हैं।
क्या है झामुमो का घोषणा पत्र
हमारी हर योजना हर एक झारखंडी के लिए है चाहे वो सर्वजन पेंशन हो या मंईयां सम्मान। जहाँ पहले की सरकारें योजनाओं से आपका नाम हटाने के लिए वजह ढूँढती थी – 11 लाख राशन कार्ड कैंसिल करती थी, वहीं हमारी योजनाएँ किसी भी झारखंडी में भेद नहीं करती।
उदाहरण के लिए: अगर आप 18 – 50 वर्ष की किसी भी वर्ग, समुदाय से आने वाली बहन हों – मंईयां सम्मान आपका हक है। ये देश में पहली बार हुआ है। इसलिए मुझे आपकी मदद चाहिए। आप हमारे अधिकार पत्र को अपने साथियों, संबंधियों के साथ साझा करें एवं हमारी बात को और भी लोगों तक पहुँचाएँ।
पार्टी ने वादा किया है कि गरीबों को मुफ्त अनाज, सस्ती गैस, न्यूनतम आय की गारंटी और पेंशन जैसी कई योजनाएं शुरू करने की घोषणा भी की है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के घोषणापत्र की बात करें तो जेएमएम ने राज्य के सभी गरीब परिवारों को हर महीने 7 किलों चावल और 2 किलो दाल मुफ्त देने का वादा किया है। इसके अलावा जरूरतमंद परिवारों को महज 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात भी कही है।
वहीं रोजगार के मोर्चे पर सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी का कहना है कि अगर उनकी सरकार की वापसी होती है, तो 5 साल में 5 लाक युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इसमें 60 हजार शिक्षकों की भर्ती से लेकर 15000 प्रधानाध्यापक, 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती भी शामिल है।
जेएमएम के घोषणात्र में बड़ी चुनावी घोषणा आवास को लेकर की गई है। पार्टी ने कहा है कि राज्य में 25 लाख से अधिक तीन कमरों के मकानों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में हर दिन अंडा या फल देने की योजना है।