मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज पलामू दौरा: हजारों युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

पलामू: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को पलामू के 5000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस दौरान आयोजन स्थल से सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पलामू दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. सीएम पलामू में प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण समारोह में भाग लेंगे. इस दौरान युवाओं के बीच ऑफर लेटर का वितरण करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर पलामू के उपायुक्त की देखरेख में कई उपसमितियों का गठन किया गया है. सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए तीन हजार पुलिस के जवान लगाए गए हैं. विशेष सुरक्षा को लेकर रांची से एक्सपर्ट की टीम पलामू पहुंच चुकी है. बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड आदि भी सक्रिय रहेंगे. पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन ने पुलिस लाइन में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

कार्यक्रम में मंत्री अलमगीर आलम, मिथिलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, जोबा मांझी और बादल पत्रलेख के मौजूद रहने की संभावना है. इनमें से जोबा मांझी का आना अभी तक कन्फर्म नहीं हो पाया है. मंत्रियों के आगमन को लेकर विभागीय तैयारी पूरी कर ली गई है. जिन-जिन विभागों द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं, उनके द्वारा भी पूरी तैयारी कर ली गयी है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story