विधानसभा में मुख्यमंत्री, मंत्री-विधायकों संग खेले होली: सियासी होली से BJP का बॉयकाट, CM ने पीटा झाल, गाये फागुन के गीत…देखें Video

रांची: कहने को तो होली में लोग गिले शिकवे भूल कर दुश्मन को भी गले लगा लेते हैं लेकिन झारखंड में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खटास को होली मिलन समारोह भी कम नहीं कर सकी. बजट सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा परिसर में अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. सदन में विधानसभा अध्यक्ष ने इसकी घोषणा भी की लेकिन नियोजन नीति को लेकर सरकार के जवाब पर अड़ी मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने होली मिलन समारोह का बहिष्कार किय।

यहां देखे विडियो….

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो और सत्ताधारी दल के गिने चुने विधायक तो जरूर पहुंचे, पर पहले की तरह इस बार होली की वो रंगत नहीं दिखी।

कैबिनेट की बैठक के बाद सदन को निर्णय की जानकारी नहीं देने से बीजेपी के विधायक नाराज दिखे बीजेपी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सदन में होली मिलन समारोह में भाग नहीं लेने की घोषणा की. इसके बाद बीजेपी या आजसू का कोई भी विधायक होली मिलन समारोह में शामिल नहीं हुआ।

रवि किशन से 3 करोड़ की ठगी : BJP सांसद व एक्टर से बिल्डर ने की ठगी... रवि किशन ने दर्ज करायी FIR, जानिये पूरा मामला

Related Articles

close