मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पद छोड़ा…. .. विधान परिषद से भी दिया इस्तीफा
मुंबई। ….आखिर मुंबई का क्लाइमेक्स खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया है। कुछ देर पहले उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिये इस्तीफे का ऐलान किया। उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ विधान परिषद के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री का संबोधन आज बेहद ही मार्मिक रहा। उन्होंने सभी का शुक्रिया जताया और कहा कि मुझे फ्लोर टेस्ट से कोई मतलब नहीं, मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं। मैंने उसी दिन मुख्यमत्री निवास छोड़ दिया है। मुझे मुख्यमंत्री पद का कोई लोभ नहीं है।