चिराग पासवान का बड़ा प्लान…इस बार विधायकी का चुनाव लड़ने की तैयारी… क्या छोड़ देंगे सांसद की कुर्सी? जानें वजह!
Chirag Paswan has a big plan... This time he is preparing to contest the assembly elections... Will he leave the seat of MP? Know the reason!

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अब विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता दी है.जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा तेज हो गई है कि चिराग सांसदी छोड़ विधायक बनेंगे और जल्द ही केंद्र की राजनीति से बिहार आएंगे.
दरअसल, लोजपा प्रमुख ने चिराग ने खुद कहा कि बिहार उनकी प्राथमिकता है. इससे पहले उनके जीजा एवं जमुई से सांसद अरूण भारती ने कहा था कि चिराग पासवान को बिहार में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो वह विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.
चिराग ने बताया अपना प्लान!
बता दें कि गुरूवार को मीडियाकर्मी से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं. शुरू से इस बात को कहता आ रहा हूं.
मेरी प्राथमिकता हमेशा से बिहार रहा है. मैं बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ राजनीति में आगे बढ़ रहा हूं. मेरे लिए राजनीति में आने का कारण बिहार और बिहारी ही है. मैं केंद्र की राजनीति से ज्यादा खुद को बिहार की राजनीति में सहज महसूस करता हूं.