चोर के साथ हो गया कांड: चोरी करने घुसे तीन चोर जिंदा जले, एक की जिंदा जलकर गयी जान, दो की हालत नाजुक

लातेहार। चोरी करने दुकान में घुसे तीन चोर हादसे का शिकार हो गये। हादसे में एक चोर की मौत हो गयी, वहीं दो की हालत नाजुक है। जानकारी के मुताबिक तीनों चोर आग में झुलस गये। घटना लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के पकरी गांव का है। तीनों चोर नाबालिग हैं और पास के ही पकरी गांव का रहने वाले हैं।

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि बालूमाथ के पकरी गांव में बालकेश्वर साहू की किराना दुकान में देर रात तीन चोर दुकान में चोरी करने घुसे थे। चोर मोमबत्ती जलाकर नकदी और कीमती सामान तलाश रहे थे। इसी दौरान पेट्रोल के गैलन से टकरा गया और जिस मोमबत्ती की रोशनी में वो सामान और पैसे ढूंढ रहे थे, वो मोमबत्ती छिटक कर पेट्रोल के गैलन पर गिर गयी।

इधर जैसे ही पेट्रोल का डिब्बा मोमबत्ती के संपर्क में आया, उसमें आग लग गई। इस आग से तीनों चोर बुरी तरह झुलस गए, जिससे एक चोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।इधर, आग लगने के बाद चोरों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। जिससे आसपास के लोग जाग गए. दुकान में भी आग लगी हुई थी।

गंभीर रूप से घायल चोर किसी तरह घर से बाहर निकलने में सफल रहे. घायल चोर ने लोगों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृत चोर के शव को अपने कब्जे में ले लिया, जबकि एक घायल चोर को इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया।

Health Tips: कहीं नमक ना बिगाड़ दे आपकी सेक्स लाइफ का स्वाद, ये छह आदतें तबाह कर रही है यूथ की लाइफ, आज ही छोड़ें

डॉक्टरों के मुताबिक घायल चोर 75 फीसदी से ज्यादा जल चुका है।घायल एक चोर ने बताया कि वह लातेहार थाना क्षेत्र के डीही मुरुप गांव का रहने वाला है. वह अपने एक रिश्तेदार के घर पकरी आया था. देर रात पकरी के ही रहने वाले उसके दो दोस्तों ने उससे कहा कि उन्हें कुछ काम है, इसलिए साथ चलो. जिसके बाद वह अपने दोनों साथियों के साथ चला गया, लेकिन बाद में उसे पता चला कि सभी लोग चोरी करने आये हैं।

Related Articles

close