“हम कभी लापता नहीं थे”… ‘ लापता जेंटलमैन ‘ पर दी सफाई, पढ़िए चुनाव आयोग ने क्यों मानी गलती,अमित शाह पर लगाए इन आरोप पर कहा…
chunaav aayog ne maanee galatee, agalee chunaav kee samay bhee bataee, laapata jentalamain par dee saphaee, amit shaah par lagae in aarop par kaha
नई दिल्ली। 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए होने वाली मतगणना से एक दिन पहले, चुनाव आयोग सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. देश के चुनावी इतिहास में यह शायद पहली बार है जब चुनाव आयोग ने चुनाव खत्म होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. चुनाव आयोग ने भीषण गर्मी में चुनाव के दिन गुजरने को लेकर कहा कि अगली बार चुनाव अप्रैल महीने तक करा दिए जाएंगे। चुनाव के दौरान कई चुनाव अधिकारियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। इसपर चुनाव आयोग ने गलती मानी और यह भी कहा कि चुनाव गर्मी से पहले खत्म हो जाने चाहिए थे।
इससे पहले रविवार को चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश से उनके सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए सार्वजनिक बयान के लिए तथ्यात्मक जानकारी और विवरण मांगा था।लोकसभा चुनाव 2024 पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. यह सभी जी7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है.’ निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं का खड़े होकर अभिनंदन किया.
‘ लापता जेंटलमैन ‘ को लेकर दिया जवाब
चुनाव के दौरान आयोग को ‘लापता जेंटलमैन’ (यानी लापता चुनाव आयोग) जैसे ट्रेंड चले थे। इसपर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम कहीं गायब नहीं थे। हमने अपने प्रेस नोट के ज़रिए संवाद करना चुना, जिनमें से 100 से ज़्यादा प्रेस नोट मतदान दौरान जारी किए गए थे। चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमने इस चुनाव को ऐतिहासिक बनाया है।
अमित शाह पर लगाया था ये आरोप
जयराम रमेश ने आरोप लगाया गया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निर्धारित मतगणना (4 जून) से कुछ दिन पहले 150 जिला मजिस्ट्रेटों को फोन किया था.चुनाव आयोग ने आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए 2 जून, 2024 की शाम तक जयराम रमेश से जवाब मांगा है. लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से शुरू हुई सात चरणों की मैराथन मतदान प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई. एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए 2019 के अपने रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है, जब उसने 352 सीटें जीती थीं.
ये हमारी पहली लर्निंग
चुनाव में गर्मी के असर को लेकर बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने कहा, ‘चुनाव हमें एक महीने पहले ही खत्म कर देना चाहिए था. इतनी गर्मी में नहीं करना चाहिए था. ये हमारी पहली लर्निंग हैं.’
एक्जिट पोल के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए 2019 के अपने रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है, जब उसने 352 सीटें जीती थीं. अगर एग्जिट पोल की भविष्यवाणी 4 जून को वोटों की गिनती के समय भाजपा के सत्ता में लौटने के बारे में सच साबित होती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरू के बाद लोकसभा चुनावों में लगातार तीन बार जीतने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री बन जाएंगे.