चुनाव के दौरान बड़ा हादसा: पीठासीन अधिकारी की चली गयी जान, पोलिंग बूथ पर मचा हड़कंप, पत्नी ने लगाया ये गंभीर आरोप

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान एक पोलिंग बूथ पर बड़ा हादसा हो गया। पीठासीन पदाधिकारी ओंकार चौधरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना मुंगेर लोकसभा बूथ संख्या 210 की है। इधर मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ संख्या 210 मध्य विद्यालय चकासिम इब्राहिम शंकरपुर में ड्यूटी लगी थी। इसी बीच सूचना आई ओंकार चौधरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।

मुंगेर विधानसभा के बूथ संख्या 210 के पीठासीन पदाधिकारी ओंकार चौधरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौत के बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल मुंगेर भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहरा मचा हुआ है। वहीं परिजनों का आरोप है कि मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव हो रहे हैं, जिसको लेकर लोकसभा के बूथ संख्या 210 मध्य विद्यालय चकासिम इब्राहिम शंकरपुर में ड्यूटी लगाई गई थी। अचानक हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली सहित कई थाने के पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

मृतक की पहचान टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के छोटकी खरुई गांव निवासी ओमकार कुमार चौधरी(45) के रूप में की गई है। मृतक अपने गांव के प्राथमिक स्कूल में पंचायत टीचर के रूप में कार्यरत था।मतदान केंद्र पर मौजूद उनकी पत्नी और लोगों ने इसकी जानकारी परिजन सहित प्रशासनिक अधिकारी को दी। मृतक की पत्नी रानी देवी ने अपने पति की मौत के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। ओमकार की पत्नी रानी देवी ने बताया कि उन्हें पहले से हार्ट संबंधित बीमारी थी।

डुमरी उपचुनाव : 3 बार से जेएमएम के कब्जे वाली डुमरी सीट पर BJP की जीत बाबूलाल मरांडी के लिए बनी चुनौती

जिसका इलाज भागलपुर से चल रहा था। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी, लेकिन पैसे नहीं होने से दवाई से काम चल रहा था। इसके साथ ही डॉक्टर ने बेड रेस्ट के लिए कहा था। इस बीच लोकसभा चुनाव में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में बूथ संख्या 210 पर उनकी ड्यूटी लगा दी गई। जबकि मेडिकल रिपोर्ट के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी को छुट्टी के लिए आवेदन दिया गया था।

वह 12 मई को मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे। पति की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण पत्नी रानी देवी भी मतदान केंद्र पर पर मौजूद थी। सोमवार की सुबह 5 बजे शिक्षक के सीने में अचानक तेज दर्द हुआ। इसके बाद सदर अस्पताल लेकर जाने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

close