स्वतंत्रता दिवस पर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता किए जाएंगे सम्मानित , जानिए वजह…

रांची । आजादी का अमृत महोत्सव पर इस बार रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं के लिए बेहद खास होने वाला है ,क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को सिविल कोर्ट में 20 अधिवक्ता विशेष रूप से सम्मानित किए जाएंगे। एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने बताया है कि यह सम्मान उन्हें अपने वकालत कार्य के 50 साल पूरे करने के लिए दिया जाएगा। इन सभी अधिवक्ताओं को रांची जिला बार एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

ये अधिवक्ता होंगे सम्मानित

सम्मानित होने वाले अधिवक्ताओं में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी अग्रवाल ,जयपाल मेहता ,देवेंद्र पाल सिंह, रत्नेश्वर चौधरी, मोहसिन अख्तर, शिशिर कुमार सिन्हा, सीता राम साह, दुर्लभ महतो, लेखानंद झा, श्रीकांत राय, पीएस खन्ना, पीपी सिन्हा, जय नाथ राम तिवारी, जमील उर रहमान समेत अन्य शामिल है सभी को मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

वनभूमि में अतिक्रमण मामले में अधिकारियों की भूमिका सवालों में....हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार से दो सप्ताह में मांगा जवाब

Related Articles

close