झारखण्ड : बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में शामिल हुए CM हेमंत व कल्पना सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन बुधवार को कोलकत्ता में आयोजित दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 के आठवें संस्करण में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी व रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी शामिल हुए.

बिजनेस समिट से राज्यों और देशों से बेहतर व्यापारिक रिश्ते बनते है

सीएम हेमंत सोरेन ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि जिस तेजी से आज तकनीक बदल रहे है. उसमें एक मजबूती एवं विकसित राष्ट्र के निर्माम के लिए राज्यों के बीच बेहतर संबंध , समन्वय और भागीदारी होना अत्यंत जरूरी है.

इस कड़ी में राज्यों में आयोजित होने वाले ग्लोबल बिजनेस जैसे समिट की काफी निर्णायक भूमिका होती है. इससे एक राज्य का अन्य राज्यों तथा देशों से बेहतर व्यापारिक रिश्ते बनते है.

कल्पना सोरेन ने एक्स पर शेयर की तस्वीरें

वहीं समिट के तस्वीरों को कल्पना सोरेन ने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि आज बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में हेमन्त जी के साथ शामिल हुई.

झारखण्ड और बंगाल के साझा इतिहास, संस्कृति और आर्थिक सहयोग पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। झारखण्ड में पर्यटन, एमएसएमई, खनन, सौर ऊर्जा और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं और पूर्वी भारत के विकास को नई गति देने के लिए झारखण्ड प्रतिबद्ध हैं.

आगे लिखा इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आदरणीय दीदी ममता बनर्जी जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *