CM हेमंत सोरेन ने छठ घाट पर चल रही तैयारियों का किया निरीक्षण, सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

रांची: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर उत्साह चरम पर है. इस महापर्व को मनाने की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. घर से लेकर छठ घाटों तक में लोग तैयारी में जुटे हैं. इन सबके बीच राजधानी रांची में छठ घाटों पर हुई तैयारी का जायजा लेने खुद राज्य के मुखिया निकले. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान कांके डैम और राजभवन समीप बने हटनियां तालाब का जायजा लिया।

यहां देखें Video

राज्य के आला अधिकारियों के साथ छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने इस दौरान साफ सफाई के साथ प्रकाश की व्यवस्था में किसी तरह की कमी ना हो इसको लेकर निर्देश देते नजर आए. कांके डैम छठ घाट का निरीक्षण करने के बाद हटनियां तालाब पहुंचे मुख्यमंत्री नगर निगम द्वारा की गई तैयारी से संतुष्ट दिखे. हालांकि इस दौरान श्रद्धालुओं की होनेवाली भीड़ को ध्यान में रखकर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने को कहा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को छठ की शुभकामना देते हुए राज्य की जनता के लिए मंगलकामना की. उन्होंने कहा कि पूजा समिति और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story