CM हेमंत सोरेन ने रिसालदार बाबा मजार पर की चादरपोशी, राज्य के लिए मांगी खुशहाली

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह पर चादरपोशी कर राज्य के सर्वांगीण विकास की कामना की है. सारठ से लौटने के बाद मुख्यमंत्री सोमवार की शाम रिसालदार बाबा दरगाह पहुंचे और पारंपरिक रूप से राज्य की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि रिसालदार बाबा की यह दरगाह सामाजिक समरसता और सौहार्द का प्रतीक है. इस दरगाह पर सालों से सभी धर्म और समुदाय के लोग आते रहे हैं. यही कारण है कि इस स्थान के प्रति लोगों में सदैव आस्था और श्रद्धा रही है।

216वें उर्स का आज है आखिरी दिन

हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के सालाना उर्स मेले का आज आखिरी दिन है. 216वें उर्स मेले के मौके पर यहां आस्था रखने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. यह वह स्थान है जहां सभी जाति और समुदाय के लोग दरगाह पर आते हैं और चादरपोशी कर मन्नत मांगते हैं. आखिरी दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने भी चादरपोशी की।

सुदेश महतो ने भी बाबा के मजार पर चादरपोशी की

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story