CM हेमंत सोरेन करेंगे विभागवार समीक्षा, अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने बतायी सरकार की प्राथमिकता, इन मुद्दों पर मिशन मोड पर होगा काम

CM Hemant Soren will review department wise, the Chief Minister told the officials the priority of the government, work on these issues will be done on mission mode.

Hement Soren News: सत्ता संभालने के तुरंत बाद से ही हेमंत सोरेन कामों में जुट गये हैं। अब जल्द ही मुख्यमंत्री विभागवार समीक्षा करने वाली हैं। इस दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ योजनाओं के संदर्भ में मिली शिकायतों को भी दूर करने का निर्देश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देंगे। इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनुपूरक बजट को लेकर सभी विभागों की बैठक ली।

 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को कामों में जुट जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी समय का सदुपयोग करें और योजनाओं को लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश में जुट जाये। बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बजट की तैयारी और चल रहे कामों की समीक्षा की गयी है।

 

अब सभी विभागों के साथ अलग-अलग दिन बैठक करेंगे, उनके साथ चर्चा कर समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास की गति को कैसे तेज किया जाये, क्या जरूरते हैं, उसके लिये काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग तैयार हैं इस विषय को लेकर, जैसे ही मंत्रिमंडल का गठन होगा। सभी लोग प्रदेश की बेहतरी की काम में लग जायें, इसी बात का निर्देश दिया गया है।

 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समय का सदुपयोग करने और ज्यादा से ज्यादा कामों को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि विभाग के कामों पर उनकी पैनी नजर हो, अगर कहीं कुछ कमी मिलती है, तो तुरंत उसका समाधान निकाला जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या-क्या जरूरतें हैं राज्य को आगे बढ़ाने के लिए, लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए, नौकरी के लिए, रोजगार के लिए सभी मुद्दों पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है।

कोल्हान नहीं, BJP को यहां से मिलेगी सत्ता सी सीढ़ी, अमित शाह की रैली और रोड शो के मायने को समझिये, क्यों चुनाव गया इन जगहों को...

 

वहीं आलू के मुद्दे पर चल रहे विवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संदर्भ में मुख्य सचिव ने चर्चा की है। आगे जरूरत पड़ेगी और आगे उस पर हमलोग भी बात करेंगे।

Related Articles

close