CM हेमंत सोरेन का बंद लिफाफे में ED को जवाब, जमीन घोटाला मामले में सातवें समन के बाद लिखी ये बात, इधर निशिकांत के ट्वीट ने बढ़ा दिया पारा

रांची। ED को मुख्यमंत्री ने बंद लिफाफे में अपना जवाब भेज दिया है। आज दोपहर मुख्यमंत्री कार्यालय से एक कर्मचारी मुख्यमंत्री की जवाब लेकर ईडी दफ्तर पहुंचा। हालांकि जवाब में क्या लिखा है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। हालांकि ये जानकारी आ रही है कि मुख्यमंत्री ने अपने जवाब में ईडी पर मीडिया ट्रायल कराने का आरोप लिखा है। मुख्यमंत्री ने ये भी लिखा है कि उन्होंने पूछताछ के दौरान सारे जवाब दे दिया है, ऐसे में बार-बार समन भेजना और जवाब देने के लिए दवाब बनाने का कोई औचित्य नहीं है। बार-बार ईडी का समन भेजने को भी अनुचित कहा गया है।

मुख्यमंत्री के रूख के बाद अब ये माना जा रहा है कि जल्द ही ईडी की तरफ से कोई कदम उठाया जा सकता है। आपको बता दें कि ईडी ने जिस तल्ख अंदाज में सांतवा समन भेजा था, उससे स्पष्ट था कि ये ईडी की तरफ से आखिरी अल्टीमेटम होगा। इधर मुख्यमंत्री के भेजे जवाब के बाद फिर से सियासत गरमा गयी है। कई लोग ये अटकलें लगाने लगे हैं कि हेमंत सोरेन राजनीति तौर पर कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं। चर्चा तो ये भी है कि मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी पत्नी कल्पना सोरेन को सौंप सकते हैं। विधायक दल की बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है।

ईडी की ओर से सीएम सोरेन को सातवां समन मिलने के बाद उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सरफराज अहमद ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद बीजेपी के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा दावा करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था, "हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे, झारखंड की अगली मुख्यमंत्री उनकी पत्नी कल्पना सोरेन होंगी। "

निशिकांत दुबे ने मंगलवार को भी एक्स पर दो पोस्ट किए, जिसमें लिखा, "सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट एसआर चौधरी बनाम पंजाब राज्य के अनुसार यदि 6 महीने के अंदर कल्पना सोरेन विधायक नहीं बनती हैं तो वह मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं ले सकती हैं और काटोल विधानसभा के लिए मुबंई हाईकोर्ट के जजमेंट के अनुसार अब गांडेय या झारखंड के किसी भी विधानसभा का चुनाव नहीं हो सकता. राज्यपाल महोदय को भारत निर्वाचन आयोग और कानूनी राय लेकर झारखंड के लुटेरों की मंशा को रोकना चाहिए, यही प्रार्थना है."

इससे पहले किए एक पोस्ट में बीजेपी सांसद ने लिखा, "मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परेशान, उनके सचिव चौबे से लेकर महाधिवक्ता मिश्रा गांडेय उपचुनाव कराने के लिए परेशान, विधायक दल की बैठक कल, राज्यपाल के पास अपना इस्तीफा और कल्पना सोरेन को विधायक दल का नेता बनाने वाला पत्र राज्यपाल महोदय को एक साथ देने की तैयारी. झारखंड के राज्यपाल से विनम्र निवेदन है कि कानूनी सलाह के बाद ही निर्णय लें."

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story