CM हेमंत देंगे सौगात: पुरुषों को 1000, महिलाओं को 1500 रुपए बेरोजगारी भत्ता, सारथी योजना की आज होगी शुरुआत

रांची. आज का दिन झारखंड के होनहार युवाओं के लिए बेहद खास होने जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 22 जुलाई को सीएम सारथी योजना अंतर्गत बिरसा एवं रोजगार प्रोत्साहन भत्ता तथा परिवहन भत्ता वितरण का शुभारंभ करेंगे। राज्य सरकार ने उनके सपनों को उड़ान भरने में सारथी की भूमिका निभाने का फैसला लिया है. विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर होनहार युवाओं को मुफ्त में कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना का शुभारंभ होने जा रहा है। आर्यभट्ट सभागार में दिन के एक बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें मंत्री आलमगीर आलम एवं सत्यानंद भोक्ता भी उपस्थित रहेंगे।

पहले फेज में यानी वित्तीय वर्ष 2023-24 में सूबे के 80 प्रखंडों में योजना का शुभारंभ होगा. इसके बाद आने वाले दिनों में राज्य के सभी प्रखंडो में बिरसा योजना संचालित की जाएगी.

सबसे खास बात है कि पैसे की कमी की वजह से हुनरमंद युवा ट्रेनिंग सेंटर क आने-जाने के लिए भी सोच में पड़ जाते हैं. अब ऐसा सोचने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री सारथी योजना का लाभ सभी वर्ग के युवाओं को मुफ्त में मिलेगा. इसके लिए सरकार ने पात्रता तय की है. जेनरल केटेगरी के 18 से 35 साल तक के युवक और युवतियों को प्रखंड स्तर पर कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद अगर युवकों को तीन माह के भीतर नियोजन नहीं मिला तो उन्हें रोजगार प्रोत्साहन भत्ता के रूप में प्रतिमाह एक हजार रु. दिए जाएंगे. जबकि युवतियों, दिव्यांग और परलैंगिक को प्रतिमाह 1,500 रु. का भत्ता मिलेगा. यह सुविधा अधिकतम एक साल के लिए डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से मिलेगी।

गैरआवासीय प्रशिक्षण लेने वाले युवक और युवतियों को उनके घर से ट्रेनिंग सेंटर तक आने-जाने के लिए हर माह एक हजार रु. डीबीटी के जरिए दिया जाएगा. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-123-3444 की सुविधा दी गई है. जिस पर संपर्क कर मुफ्त में कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारियां हासिल की जा सकेंगी. दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 13 जुलाई को नवाडीह में एक कार्यक्रम के दौरान इस योजना का जिक्र करते हुए कहा था कि अब पैसे को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर आपमें हुनर है तो इसे सरकार निखारेगी और आपको अपने पैरों पर खड़ा करेगी.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story